बिजली कनेक्शन जोड़ने पर विवाद, बुजुर्ग को मारी थी गोली: 40 दिन इलाज के बाद घायल वृद्ध ने तोड़ा दम, आरोपी फरार – Gwalior News

बिजली कनेक्शन जोड़ने पर विवाद, बुजुर्ग को मारी थी गोली:  40 दिन इलाज के बाद घायल वृद्ध ने तोड़ा दम, आरोपी फरार – Gwalior News


ग्वालियर में बिजली के पोल से अवैध कनेक्शन जोड़ने पर हुए विवाद में घायल 80 वर्षीय बृजमोहन भदौरिया ने 40 दिन बाद मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात दम तोड़ दिया। उनके पेट में गोली लगी थी और उनका इलाज चल रहा था। वहीं गोली चलाने वाले शिवप्रताप राजावत एवं शिवम् तो

.

घटना पुरानी छावनी के देवनगर में 21 मई 2025 की रात करीब 10:30 बजे घटी। हीरा नगर निवासी राजेश सिंह भदौरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके घर के सामने लगी डीपी से हीरा नगर में लाइट सप्लाई होती है। पूर्व में डीपी में देवनगर के लोगों ने अवैध ढंग से तार डाल दिए, जिस कारण तार जल गए थे।

21 मई की रात करीब 10.30 बजे शिवप्रताप सिंह राजावत उर्फ तोतू, शिवम् तोमर, पंकज सिकरवार, सोम उर्फ प्रकाश तोमर, अंकित परिहार आए और डीपी से खुद तार जोड़ने लगे। जब उन लोगों से बिजली कर्मचारियों को बुलवाकर तार डलवाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने गोली चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान दो गोली बृजमोहन भदौरिया के पेट व हाथ में लगी थीं।

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई थी एफआईआर

भदौरिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी घायल पक्ष पर मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई थी। तीन गिरफ्तार हुए, फरार दो आरोपियों पर इनाम घोषित इस विवाद में पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मृतक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के 5 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की थी। जिनमें से पंकज सिकरवार, सोम उर्फ प्रकाश तोमर एवं अंकित परिहार को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं मुख्य आरोपी शिवप्रताप राजावत एवं शिवम् तोमर फरार हैं। पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने में पूरी तरह से नाकाम रही। यही कारण है कि वृद्ध की मौत का पता चलते ही एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने तत्काल दोनों फरार आरोपियों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस का कहना पुरानी छावनी थाना पुलिस का कहना है कि

बुजुर्ग की मौत के बाद फरार आरोपियों की तलाश और तेज कर दी है। दोनों पर 10-10 हजार रुपए का नकद इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

QuoteImage



Source link