बुरहानपुर में कल 4 घंटे बिजली कटौती: सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक कई इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में कल 4 घंटे बिजली कटौती:  सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक कई इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर में कल यानी गुरुवार को 11 केवी मोटर स्टैंड फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। मेंटेनेंस के चलते सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर के कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

.

कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने बताया कि मेंटेनेंस के कारण सिलमपुरा, जड़ियावाड़ी, राजपुरा, मैन पोस्ट ऑफिस, तहसील कार्यालय, सिटी पैलेस मॉल, एसडीएम कार्यालय, जय स्तंभ, गुजराती मार्केट, पांडुमल चौराहा, ज्ञावर्धनी सभागृह, टैम्पो स्टैंड, प्रकाश टॉकिज आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्य की आवश्यकता के अनुसार बिजली बंद की अवधि कम या ज्यादा की जा सकती है।



Source link