Last Updated:
India vs Bangladesh Series Reschedule: भारत के आगामी व्हाइट-बॉल दौरे को राजनयिक कारणों से रिशेड्यूल किया जा सकता है. यह दौरा भारत बांग्लादेश के बीच 17 अगस्त से शुरू होने वाला था.
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20, वनडे सीरीज होगी रद्द?
हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस विकास पर कोई टिप्पणी नहीं की है. रहमान ने कहा, “दौरा आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) का हिस्सा है, इसलिए इसे रद्द करना विकल्प नहीं है. लेकिन इसे आपसी सहमति से पुनर्निर्धारित किया जा सकता है.” बांग्लादेश भारतीय सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है. हाल ही में ढाका और नई दिल्ली के बीच राजनयिक तनाव आई थी जब अगस्त 2024 में बांग्लादेश में एक बड़े विद्रोह के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटा दिया गया था.
भारत बनाम बांग्लादेश पहला वनडे- 17 अगस्त शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा वनडे- 20 अगस्त शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे- 23 अगस्त मतीउर रहमान स्टेडियम, चटगांव
इस तारीख को होने थे टी20 मुकाबले:
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टी20 – 29 अगस्त शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी20– 31 अगस्त शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहला यह पहला अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन होता. दोनों ने 2024 में कैरेबियन में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद हाल में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि, यह देखना बाकी है कि अगर दौरा फाइनल होता है तो क्या वे टीम में शामिल होंगे या नहीं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com