भोपाल-अजमेर बस ट्रक से टकराई, 6 यात्री घायल: बारिश में खराब था गाड़ी का वाइपर; ड्राइवर बोला- मालिक को जानकारी थी – rajgarh (MP) News

भोपाल-अजमेर बस ट्रक से टकराई, 6 यात्री घायल:  बारिश में खराब था गाड़ी का वाइपर; ड्राइवर बोला- मालिक को जानकारी थी – rajgarh (MP) News


बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।  

राजगढ़ के एनएच-52 पर मंगलवार रात यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी को खिलचीपुर अस्पताल लाया गया, जहां से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस

.

जानकारी के अनुसार भोपाल से शाम 5 बजे अजमेर के लिए निकली बस (MP09 FA 7216) के ड्राइवर शाहरुख ने बताया कि रवाना होने से पहले ही बस के वाइपर बंद हो गए थे। बस मालिक को इसकी सुचना भी दी गई थी। उन्होंने ब्यावरा में वाइपर भिजवाए लेकिन वे छोटे निकले। जिसके बाद बस को कोटा की ओर रवाना कर दिया गया।

बारिश में वाइपर बंद होने से हुआ हादसा रात करीब 10 बजे खिलचीपुर से लेकर भोजपुर थाना क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही थी और अंधेरा था। इस दौरान सामने से कार की तेज लाइट में कुछ भी दिखाई नहीं दिखा। ड्राइवर ने जैसे ही बस को साइड किया, सामने खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।

ये हुए घायल- हादसे में ब्यावरा निवासी वीरेंद्र कुमार (55), बस कंडक्टर और किशनपुरिया निवासी भगवान सिंह (27) गंभीर घायल हो गए। वहीं बबलू तंवर (35), रमेश वर्मा (40), विक्रम तंवर (17), मांगीबाई (50) को खिलचीपुर अस्पताल लाया गया, जहां से दो वीरेंद्र और भगवान सिंह को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ड्राइवर ने जैसे ही बस को साइड किया, सामने खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।

लोगों में मची अफरा-तफरी टक्कर इतनी तेज थी कि बस में चीख-पुकार मच गई। यात्री किसी तरह बाहर निकले। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया गया। पुलिस ने तुरंत राहत काम शुरू कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। सूचना पर एसडीएम अंकिता जैन, एसडीओपी आनंद राय और टीआई जितेंद्र मावई भी रात को अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।

ड्राइवर हिरासत में- घटना के बाद भोजपुर पुलिस ने बस चालक शाहरुख को हिरासत में लिया है और टीआई रजनीश सिरोठिया उसका मेडिकल परीक्षण करवाने के लिए उसे रात 12 बजे खिलचीपुर अस्पताल लेकर आए और मेडिकल परीक्षण करवाया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण खराब वाइपर और दृश्यता में कमी सामने आया है।



Source link