पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक मयंक ने सुसाइड कर लिया।
.
वॉट्सऐप पर यह स्टेटस लिखकर जबलपुर के 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना 28 जून की है। मृतक के मोबाइल स्टेटस की बात अब परिजनों तक पहुंची। इसके बाद बुधवार को उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मृतक का नाम मयंक है। मयंक के परिजन का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी संजय साहू नाम के एक व्यक्ति से अफेयर था। जिसका मयंक को पता चल चुका था। उसने जब पत्नी दीक्षा को समझाया तो उसने घरेलू हिंसा में पूरे परिवार को फंसा देने की धमकी दी। इसके चलते उसने खुदकुशी का कदम उठाया है।
इससे पहले 17 अप्रैल को मयंक ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि, तब उसकी जान बच गई थी।
पत्नी दीक्षा के साथ मयंक शर्मा।
2017 में हुई थी शादी, दो बेटियां हैं शहर के घमापुर में रहने वाले मयंक शर्मा की चाय की शाॅप है। 2017 में उसका शास्त्रीनगर में रहने वाली 29 वर्षीय दीक्षा शर्मा से विवाह हुआ था। दोनों की दो बेटियां हैं। एक की उम्र 6 और दूसरी की 3 साल है।
शादी के कुछ साल तो परिवार में सबकुछ ठीक था। परिजन के मुताबिक 2024 में मयंक को पता चला कि उसकी पत्नी दीक्षा मोबाइल पर किसी से बात करती है। पूछा तो पत्नी ने बताया कि साथ में पढ़ने वाली सहेली है। इस बीच फरवरी महीने में जब मयंक दुकान से घर आया तो देखा कि दीक्षा फोन पर किसी से बातों में मशगूल थी।
मयंक ने उसका मोबाइल चेक करते हुए थोड़ी तफ्तीश की तो पता चला कि पत्नी का अफेयर किसी संजय साहू नाम के शख्स से चल रहा है। मयंक ने पत्नी को डांटा और प्रेमी से बात करने से मना किया तो उल्टा दीक्षा मयंक से नाराज होकर मायके चली गई।

घमापुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पत्नी ने दी धमकी डर गया मयंक परिजन के मुताबिक दीक्षा ससुराल छोड़कर मायके चली गई। दोनों बेटी मयंक के साथ में थी। इसके बाद दीक्षा लगातार फोन पर मयंक को धमकी दे रही थी। 15 अप्रैल को मयंक के खिलाफ पत्नी दीक्षा ने तिलवारा थाने में जाकर घरेलू हिंसा के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी।
जैसे ही मयंक को पता चला कि पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, तो वह परेशान हो गया और फिर 17 अप्रैल को जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। परिवार वाले गंभीर हालत मे उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां जैसे-तैसे उसकी जान बच गई। घटना के बाद मयंक के परिवार वालों ने घमापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
28 तारीख को कर ली आत्महत्या इसके बाद पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर मयंक शर्मा ने अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाया और घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई निरजंन शर्मा का कहना है कि संजय साहू नाम के किसी व्यक्ति से उसकी बहू का अफेयर था।

वॉट्सऐप स्टेटस की हो रही है जांच एएसपी आनंद कलादगी का कहना है कि घमापुर थाने में मयंक के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है। वाट्सऐप स्टेटस की जांच हो रही है। थाना प्रभारी को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।