मैं उनसे मोहब्बत करती थी…, कोर्ट के आदेश के बाद हसीन जहां का पहला बयान, शमी पर क्या-क्या कहा?

मैं उनसे मोहब्बत करती थी…, कोर्ट के आदेश के बाद हसीन जहां का पहला बयान, शमी पर क्या-क्या कहा?


Hasin Jahan Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की अलग रह रही पत्नी हसीन जहां ने कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश पर बयान दिया है. बता दें कलकत्ता हाई कोर्ट ने हाल ही में शमी को हर महीने हसीन जहां और बेटी आयरा को कुल 4 लाख रुपये (2.5 लाख हसीन जहां और 1.5 लाख आयरा) भरण-पोषण के तौर पर देने का फैसला सुनाया. कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए हसीन जहां ने बयान दिया है. साथ ही उन्होंने शमी को लेकर भी बहुत कुछ कहा है. 

क्या बोलीं हसीन जहां?

ANI से बात करते हुए हसीन जहां ने कहा कि शादी के बाद शमी ने उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग का करियर छोड़ने के लिए मजबूर किया था. हसीन ने कहा, ‘शादी से पहले मैं मॉडलिंग और एक्टिंग करती थी. शमी ने मुझे अपना पेशा छोड़ने और सिर्फ एक गृहिणी बनकर रहने के लिए मजबूर किया. मैं उनसे मोहब्बत करती थी इसलिए मैंने खुशी-खुशी इसे मान लिया… लेकिन अब मेरी अपनी कोई कमाई नहीं है. शमी को हमारे भरण-पोषण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इसीलिए जब उन्होंने मना किया तो हमें कोर्ट जाना पड़ा.’ 

कोर्ट ने सुनाया ये फैसला 

मंगलवार (1 जून) को कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को हसीन जहां को हर महीने 1.5 लाख रुपये और उनकी बेटी को 2.5 लाख रुपये भरण-पोषण के तौर पर देने का निर्देश दिया. यह आदेश तब आया जब हसीन जहां ने 2023 के सेशंस कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख किया था. उस आदेश में कुल मासिक भरण-पोषण 1.3 लाख रुपये (हसीन जहां को 50000 रुपये और उनकी बेटी को 80,000 रुपये) तय किया गया था.

‘मुझे बर्बाद नहीं कर सकते…’

हसीन जहां ने शमी और को लेकर आगे कहा, ‘अगर आप किसी के साथ रिश्ते में आते हैं, तो उनके चेहरे पर यह नहीं लिखा होता कि उनका चरित्र खराब है, वे अपराधी हैं या वे आपके और आपकी बेटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे… मैं भी ऐसे ही एक पीड़ित बन गई… भगवान ने बड़े से बड़े अपराधियों को माफ कर दिया है. वह अपनी बेटी की सुरक्षा, भविष्य और खुशी नहीं देख सकते. उन्हें हसीन जहां की जिंदगी बर्बाद करने की अपनी जिद भी छोड़ देनी चाहिए. वह मुझे बर्बाद नहीं कर सकते, क्योंकि मैं न्याय के रास्ते पर हूं, जबकि वह अन्याय के रास्ते पर हैं.’

गौरतलब है कि हसीन जहां ने 2018 में शमी और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. शादी 2014 में हुई थी. उन्होंने मासिक अंतरिम राहत के तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें 7 लाख रुपये खुद के लिए और 3 लाख रुपये अपनी बेटी के लिए थे.





Source link