यशस्वी जायसवाल जहां चूके, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने जड़ डाला शतक

यशस्वी जायसवाल जहां चूके, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने जड़ डाला शतक


Last Updated:

Shubman Gill Century: कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. बतौर कप्तान गिल ने इंग्लैंड में दूसरा शतक जड़ा.उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी सेंचुरी जड़ी थी. कप्तान बनने के…और पढ़ें

शुभमन गिल ने जड़ी टेस्ट करियर की सातवीं सेंचुरी.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर टीम का स्कोर 300 पर पहुंचाया
  • दाएं हाथ के बल्लेबाज गिले ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में भी सेंचुरी जड़ी थी
  • कप्तान बनने के बाद गिल ने इंग्लैंड में दूसरा टेस्ट शतक जड़ा
नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कप्तान बनते ही गिल ने इंग्लैंड में दूसरी सेंचुरी जड़ी. उन्होंने एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी सेंचुरी जड़ी थी. गिल ने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा जबकि इंगलैंड के खिलाफ यह उनकी चौथी टेस्ट सेंचुरी है.  गिल ने चौके के साथ शतक पूरा किया.  25  साल के शुभमन गिल का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 16वां शतक है. 25 साल की उम्र में सचिन ने 40 इंटरनेशनल शतक जड़े थे जबकि कोहली ने 26 सेंचुरी थी. जबकि गिल 16 शतक जड़ चुके है . गिल ने वनडे में 8 शतक जबकि टेस्ट में 7 शतक जड़े हैं वहीं टी20 में गिल के नाम एक शतक दर्ज है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 199 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने जो रूट की गेंद  पर चौका जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की.  गिल कप्तान बनने के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में ज्वॉइंट रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए. इससे पहले विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़े हैं. इसके बाद विजय हजारे, सुनील गावस्कर और शुभमन गिल का नाम आता है.

शुभमन गिल तीसरे कप्तान बने
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए है . इससे पहले विजय हजारे नपे 1951-52 में दिल्ली और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शतक जड़ा था जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में लॉडर्स में और ट्रेफर्ड में शतक जड़े थे.

जायसवाल 13 रन से शतक चूके
यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए.उन्होंने 87 रन बनाए. दूसरे सत्र में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जायसवाल को शॉर्ट और वाइड गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ के हाथों लपकवाया. जायसवाल ने 107 गेंद में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाए.

भारत ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में जायसवाल का विकेट खोकर 84 रन बनाए. सुबह पहले घंटे में केएल राहुल (26 गेंद में दो रन ) को क्रिस वोक्स ने सस्ते में आउट कर दिया. कार्स ने लंच से ठीक पहले करूण नायर (31 रन) को दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाकर भारत को दूसरा झटका दिया. पहले घंटे में गेंद को ज्यादा स्विंग तो नहीं मिली लेकिन सीम खूब मिली. कार्स ने जायसवाल को छाती पर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने बखूबी सामना किया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

यशस्वी जायसवाल जहां चूके, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने जड़ डाला शतक



Source link