राजगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान में स्कूलों के बच्चों को भी शामिल किया गया है ताकि घर-घर तक जागरूकता पहुंच सके।
.
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीपी पटेल ने बताया कि इस अभियान का मकसद लोगों की आदतों में बदलाव लाना है। हर रविवार घरों में जमा अनावश्यक सामान जैसे टायर, कूलर, गमले, डिब्बे आदि की सफाई कर बारिश के पानी को हटाया जाए, जिससे मच्छर के लार्वा न पनपें।
स्कूलों में जागरूकता सत्र, पुरस्कार भी दिए बुधवार को जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय और कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के तरीके बताए गए। इस दौरान प्रश्नोत्तरी में सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।
मलेरिया नियंत्रण में जिले की बड़ी उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 2024 में जिले में सिर्फ 3 मलेरिया केस सामने आए, जो सभी बाहरी राज्यों से आए लोगों के थे। जिले में स्थानीय स्तर पर एक भी केस नहीं मिला, जिसे विभाग बड़ी उपलब्धि मान रहा है।
CMHO ने दी बारिश में सतर्कता की सलाह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने कहा कि मानसून में बारिश का पानी जमा न होने दें, यही मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण है। जून को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है और इस दौरान सतत जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
देखिए तस्वीरें…

