हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र में इंदौर-एदलाबाद नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन पुल से बाइक गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बुधवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पुल के नीचे दोनों के शव देखे, जिनके पास मोबाइल फोन और बाइक पड़ी थी। सनावद पुलिस ने
.
ग्राम बासवा के पास हुए इस हादसे में मृतकों की पहचान नजदीकी ग्राम छापरा निवासी संजय ढाकसे (32) और धर्मेंद्र कोहरे (35) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों इंदौर में मजदूरी करते थे और देर रात पारिवारिक काम से बाइक पर घर लौट रहे थे।
सर्विस लेन छोड़कर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ाई बाइक
रात के अंधेरे में उन्होंने सर्विस लेन छोड़कर निर्माणाधीन पुल पर बाइक चढ़ा दी, जिससे वे अधूरे पुल से नीचे गिर गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह जब कुछ लोग वहां से निकले तो उन्होंने दोनों के शव देखकर सनावद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पीएम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस निर्माणाधीन पुल से बाइक समेत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
लोग बोले- पुल के पास बैरिकेडिंग नहीं थी, यह लापरवाही
लोगों ने बताया कि घटना में एनएचएआई के ठेकेदार की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। निर्माण कार्य कर रही केदारेश्वर कंपनी ने पुल के पास उचित बैरिकेडिंग नहीं की थी। केवल दो-तीन सीमेंट-कांक्रीट के पिल्लर रखे गए थे, जो भारी वाहनों को रोकने के लिए थे, लेकिन दोपहिया वाहन आसानी से निकल सकते थे।

मौके पर पड़ी बाइक।
डेडलाइन पार कर चुकी कंपनी
धनगांव से बलवाड़ा तक के प्रोजेक्ट का काम संभाल रही केदारेश्वर कंपनी पहले से ही डेडलाइन पार कर चुकी है। अब कंपनी ने ओंकारेश्वर से मोरटक्का हाईवे का ठेका भी पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर ले लिया है और मशीनरी को वहां स्थानांतरित कर दिया है, जिससे वर्तमान प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।