विक्रम विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह: नए छात्रों का तिलक और दीप से किया स्वागत; बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी में पहला बैच शामिल – Ujjain News

विक्रम विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह:  नए छात्रों का तिलक और दीप से किया स्वागत; बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी में पहला बैच शामिल – Ujjain News


विक्रम विश्वविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत।

उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन में बुधवार को नए प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज सहित शिक्षकों ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत

.

कार्यक्रम विश्वविद्यालय की शलाका दीर्घा में शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में नए विद्यार्थी, उनके अभिभावक और विश्वविद्यालय के शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

नए प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ दिवस समारोह आयोजित किया गया।

दीप प्रज्वलन के बाद कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और शिक्षार्थी के बीच का संबंध केवल ज्ञान देने-लेने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जीवन भर चलने वाला मार्गदर्शन होता है। उन्होंने विश्वविद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी भी साझा की।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पहले बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का भी विशेष स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों को दीप दिए गए, जिन्हें उन्होंने शिक्षकों द्वारा प्रज्ज्वलित दीपों से जलाकर ज्ञान के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

समारोह में डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके मिश्रा, प्रो. दीपिका गुप्ता, प्रो. ज्योति उपाध्याय, चीफ वार्डन प्रो. डीडी बेदिया, प्रो. उमेश कुमार सिंह, प्रो. अनिल जैन, प्रो. संदीप तिवारी, प्रो. राजेश टेलर, प्रो. विश्वजीत परमार सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अतिथि शिक्षक व विजिटिंग फैकल्टी मौजूद रहें।



Source link