Last Updated:
वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम को तीसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया.इस जीत से इंडिया अंडर 19 टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. भारत की यंगिस्तान चौथा…और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने खेली धुआंधार पारी.
हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी ने पहले वनडे में 48 रन बनाए थे
- बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने दूसरे वनडे में 45 रन की पारी खेली थी
- वैभव के कोच मनीष झा अपने शिष्य से एक शतक की उम्मीद लगाए हैं
इंग्लैंड ने भारत के सामने 269 रन का लक्ष्य रखा था. भारत ने 40 ओवर का मैच 34.3 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाकर जीत लिया. भारत की ओर से अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पारी की शुरुआत की.दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. कुंडू 12 रन बनाकर आउट हुए.वह इस मैच में इंडिया अंडर 19 टीम की कप्तानी कर रहे थे. कुंडू के आउट होने के बाद वैभव को विहान मल्होत्रा का साथ मिला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. मल्होत्रा 46 रन बनाकर आउट हुए. वैभव ने 31 गेंदों पर धुआंधार 86 रन बनाए जिसमें 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे. वैभव ने 277.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
कौशिक चौहान ने 42 गेंदों पर 43 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और एक छक्का जड़ा. आरएस अंबरीश ने 30 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से एलेक्स वेड ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए. इससे पहले इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 268 रन बनाए. कप्तान थॉमस रेउ ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 76 रन बनाए वहीं ओपनर बेन डॉकविंस ने 61 गेंदों पर 62 रन बनाए. भारत की ओर से कनिष्क चौहान ने 3 विकेट चटकाए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें