शुभमन गिल का ध्यान भटकाना चाहता था इंग्लिश गेंदबाज, कप्तान ने यूं बनाया उल्लू

शुभमन गिल का ध्यान भटकाना चाहता था इंग्लिश गेंदबाज, कप्तान ने यूं बनाया उल्लू


Last Updated:

करुण नायर के आउट होने के बाद iगिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने अपने रन-अप के दौरान नो-बॉल संकेत देकर गिल का ध्यान भटकाने की कोशिश की.

शुभमन गिल का ध्यान भटकाना चाहता था इंग्लिश गेंदबाज.

नई दिल्ली. शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में हो रहा है. पंजाब के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले दिन के दूसरे सत्र में करुण नायर के आउट होने के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने अपने रन-अप के दौरान नो-बॉल संकेत देकर गिल का ध्यान भटकाने की कोशिश की.

यह घटना भारत की पहली पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद से पहले हुई. कार्स को अपने रन-अप में बाएं हाथ से नो-बॉल का संकेत करते हुए देखा गया. गिल ने इसे देखा और वह बैटिंग पॉजिशन से हट गए. स्टांस से हट गए. हालांकि इसके बावजूद इंग्लिश गेंदबाज ने गेंद फेंकी लेकिन अंपायर ने इसे डेड बॉल घोषित कर दिया और इस तरह कार्स का पैंतरा फेल हो गया.

गिल ने जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी बड़े रन बनाना चाहेंगे और भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करना चाहेंगे. पहले दिन के खेल के दूसरे सत्र में, गिल ने यशस्वी जायसवाल (87) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े थे. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जायसवाल को आउट किया था.

अगर जायसवाल 13 और रन बना लेते, तो वह सौरव गांगुली के 29 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते, जो इंग्लैंड की धरती पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. गांगुली ने 20 जून, 1996 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और 131 रन बनाए थे.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

गिल का ध्यान भटकाना चाहता था इंग्लिश गेंदबाज, कप्तान ने यूं बनाया उल्लू



Source link