पूरा घटनाक्रम विजयपुर स्थित ग्राम पंचायत सहसराम का है।
श्योपुर के विजयपुर स्थित ग्राम पंचायत सहसराम में बुधवार को श्मशान घाट का रास्ता जलमग्न हो गया है। 85 साल की मथुरा अवस्थी की अंतिम यात्रा के दौरान ग्रामीणों को अर्थी को कंधे पर उठाकर पानी से होकर गुजरना पड़ा।
.
स्वर्गीय राधाकृष्ण अवस्थी की पत्नी मथुरा अवस्थी के निधन के बाद यह स्थिति सामने आई। मुख्य मार्ग पर भारी जलभराव था।
पानी निकलने की व्यवस्था नहीं, इससे लोग परेशान
गांववासियों का कहना है कि यह समस्या हर बारिश के मौसम में आती है। पानी निकलने की व्यवस्था नहीं है। इस कारण मुख्य रास्ता पानी में डूब जाता है। श्मशान घाट तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से दो मांगें की हैं। पहली, श्मशान घाट तक पक्के रास्ते का निर्माण किया जाए। दूसरी, पानी के निकलने की व्यवस्था की जाए। इससे भविष्य में लोगों को इस तरह की परेशानी नहीं होगी।
इस घटना का किसी ने ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। देर शाम को वीडियो सामने आने बाद लोगों में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर नाराजगी है।