स्कूल के पास ईंट भट्टे लगा दिए, धुएं से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर – Barwani News

स्कूल के पास ईंट भट्टे लगा दिए, धुएं से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर – Barwani News



.

मैडम…! गांव राखी बुजुर्ग में शासकीय हाई स्कूल के पास कुछ लोगों ने ईंट भट्टे लगा दिए है। इससे ध्वनि एवं वायु प्रदुषण के चलते विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ध्वनि एवं वायु प्रदुषण से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। यहां वर्तमान में बालक एवं बालिकाओं के रहने के लिए छात्रावास भवन भी निर्माणाधीन है। दिन भर ट्रैक्टर एवं डंपर चलने से शोर व धुल उड़ने के साथ बदबू की समस्या भी बनी हुई हैं।

यह समस्या मंगलवार को जनसुनवाई में राखी बुजुर्ग, बांदरियाबड़, भातकी, धावड़ी, बायगौर, करणपुरा के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर जिपं सीईओ काजल जावला को बताई। जावला ने आवेदन पानसेमल तहसीलदार को भेज समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। सीईओ जावला ने 50 आवेदकों की समस्या व्यक्तिगत रूप से सुन निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। गांव कासेल के मांगीलाल पिता लाला ने ट्रायसिकल दिलाने की मांग की। आवेदन को सामाजिक न्याय विभाग में भेज पात्रतानुसार लाभ देने के निर्देश दिए।



Source link