बैतूल में कुख्यात बदमाश को देसी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और महिंद्रा XUV 500 कार सहित गिरफ्तार किया है। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि रिंकू उर्फ राहुल राठौर हत्या की साजिश रच रहा था। आरोपी पर पहले से ही हत्या, बलात्कार, चोरी, मारपीट जैसे 11 संगीन अ
.
कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शातिर अपराधी सिल्वर रंग की महिंद्रा XUV 500 कार में पिस्टल लेकर सोनाघाटी ब्रिज क्षेत्र में अपने पुराने दुश्मन की हत्या की योजना बनाकर घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ओवरब्रिज के नीचे पकड़ा गया आरोपी पुलिस टीम ने सोनाघाटी ओवरब्रिज के नीचे झाड़ेगांव रोड पर जब संदिग्ध कार को आते देखा तो नाकाबंदी कर उसे रोका। कार रोकते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया।
पिस्टल, कारतूस और लग्जरी कार जब्त आरोपी की पहचान रिंकू उर्फ राहुल राठौर (उम्र 37 वर्ष) निवासी विनोबा नगर, गंज बैतूल के रूप में हुई। उसकी कमर से एक देशी पिस्टल (कीमत ₹37,500) और उसमें लगी मैगजीन से 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही, आरोपी की महिंद्रा XUV 500 (UP 83 AF 8888) जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है, उसे भी जब्त कर लिया गया।

आरोपी के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
पहले भी अपराधों में लिप्त रहा है रिंकू राठौर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रिंकू उर्फ राहुल राठौर पर हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, चोरी, नकबजनी, बलात्कार और मारपीट जैसे कुल 11 गंभीर मामले दर्ज हैं। वह वर्ष 2014 के एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पा चुका है और इस समय हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर था।
पुलिस अब भी यह भी पता लगा रही है कि आरोपी को हथियार और कारतूस किसने और कहां से मुहैया कराए। सप्लायर की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक राकेश सरयाम, नरेंद्र उइके, सउनि प्रआर 64 तरुण पटेल, और प्रआर की विशेष भूमिका रही।