हाथी चले बाजार…”पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आलोचकों को दो टूक जवाब, पढ़ें पूरी बात

हाथी चले बाजार…”पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आलोचकों को दो टूक जवाब, पढ़ें पूरी बात


Last Updated:

Dhirendra Shashtri Allegations: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अंडर टेबल पैसे के आरोपों पर कहा कि “हाथी चले बाजार…” भक्तों से जन्मदिन पर घर पर भजन-कीर्तन की अपील, भाजपा अध्यक्ष पर भी बोले.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

हाइलाइट्स

  • धीरेंद्र शास्त्री ने अंडर टेबल आरोपों पर कहा ‘हाथी चले बाजार…’
  • भक्तों से जन्मदिन पर घर पर भजन-कीर्तन की अपील
  • राजनीति पर संतुलित टिप्पणी, भाजपा अध्यक्ष को आशीर्वाद
नरेंद्र सिंह परमार, छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर अपने शब्दों से आलोचकों को संयमित लेकिन स्पष्ट संदेश दिया है. न्यूज़18 से खास बातचीत में अंडर टेबल पैसे लेने के आरोपों पर जवाब देते हुए, उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ‘हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार’ कहावत के ज़रिए शालीन कटाक्ष किया.

पंडित शास्त्री ने बातचीत में साफ कहा कि “हम सनातन के लिए पैदा हुए हैं, सनातन के लिए ही मरेंगे”
“जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी… भगवान ने सभी को अपनी-अपनी बुद्धि दी है, और सभी उसी के अनुसार बोल रहे हैं. हम जो कर रहे हैं, करते रहेंगे.”

उन्होंने यह भी कहा कि उनका जीवन सनातन धर्म को समर्पित है और भारत से जातिवाद मिटाकर राष्ट्रवाद को स्थापित करना उनका उद्देश्य है.

जन्मदिन को लेकर भक्तों से भावुक अपील
4 जुलाई को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने सभी भक्तों से अपने-अपने स्थान पर रहकर भजन, कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जहां हैं, वहीं पर भक्ति से जुड़ें. हमारा जीवन सनातन के प्रचार में है, यह किसी एक दिन का उत्सव नहीं, हर दिन की साधना है.”

राजनीति पर भी संतुलित टिप्पणी
मध्यप्रदेश भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर महाराज ने राजनीतिक संतुलन और विवेक दिखाते हुए कहा कि जो बने हैं, उन्हें आशीर्वाद, और जो थे, उन्हें भी आशीर्वाद.”

यह कथन साफ दर्शाता है कि बागेश्वर महाराज अध्यात्म और राष्ट्रवाद के संतुलन को बनाए रखते हुए हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहते हैं.

homemadhya-pradesh

हाथी चले बाजार…”पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आलोचकों को दो टूक जवाब



Source link