हार्दिक के हीरो ने कर दिया कमाल, MI के खिलाड़ी ने रचा इतिहास

हार्दिक के हीरो ने कर दिया कमाल, MI के खिलाड़ी ने रचा इतिहास


Last Updated:

दक्षिण अफ्रीकी टीम कs ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने ना केवल गेंद बल्कि बैट से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे चौथे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाय…और पढ़ें

126 साल में एक मैच में 100 रन और 5 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने बॉश

राजीव की रिपोर्ट. क्रिकेट खेल में कई विभाग विलुप्त होने की कगार पर खड़े है उनमें से एक हैं क्वालिटी ऑलराउंडर का किसी टीम के पास होना. एक समय था जब जिस देश के पास शानदार ऑलराउंडर होते थे वो टीम वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाक जमाती थी. इमरान खान, कपिल देव, इयान बॉथम, रिचर्ड हैडली जैसे ऑलाउंडर्स के युग के बाद जैक कॉलिस ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया पर पिछले कुछ सालों से ऑलराउंडर्स विलुप्त हो रहे थे पर एक खिलाड़ी ने मानों इस विधा को फिर से नई जान दे दी है.

बात हो रही है ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश की जो आईपीएल में मुंबई टीम में आने की वजह से सुर्खियों में भी रहे . बॉश  ने ना केवल गेंद बल्कि बैट से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे चौथे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाया और गेंदबाजी में 5-विकेट हॉल भी लिया.

बॉश बने बॉस

PSL छोड़कर IPL खेलने की वजह से चर्चा में आने वाले  कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के चौथे ऐसे क्रिकेटर बने जिन्होंने एक मैच में 100 रन बनाए और पांच विकेट लिया. बॉश से पहले सिर्फ 3 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ऐसा कर चुके हैं. उनसे पहले जैक्स कैलिस 2 बार ऐसा कर चुके हैं. वहीं जॉर्ज फॉकनर और जे सिंक्लेयर एक-एक बार ऐसा कर चुके हैं. कैलिस ने 2002 में ऐसा किया था, अब 23 साल बाद कॉर्बिन बॉश ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है. याद दिला दें कि कैलिस ने 1999 और फिर 2002 में भी एक ही टेस्ट मैच में शतक और 5-विकेट हॉल लिया था. सिंक्लेयर दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 1899 में 5 विकेट हॉल और उसी मैच में सेंचुरी लगाई थी. दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए यह 126 साल में सिर्फ पांचवीं बार ऐसा हुआ है.

दक्षिण अफ्रीका की रिकॉर्ड जीत

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 328 रनों के अंतर से हरा दिया है. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे की रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है. कॉर्बिन बॉश ने पहली पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेल दक्षिण अफ्रीका को 418 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी. वो दूसरी पारी में 36 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 5 विकेट हॉल दूसरी पारी में हासिल किया. उन्होंने दूसरी पारी में 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे. उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 328 रनों से जीता. ला था.

homecricket

हार्दिक के हीरो ने कर दिया कमाल, MI के खिलाड़ी ने रचा इतिहास



Source link