अनूपपुर में स्कूल बसों की जांच: बिना फिटनेस और परमिट वाली बस पकड़ी, 19 हजार का जुर्माना लगा – Anuppur News

अनूपपुर में स्कूल बसों की जांच:  बिना फिटनेस और परमिट वाली बस पकड़ी, 19 हजार का जुर्माना लगा – Anuppur News



पुलिस ने भालूमाड़ा क्षेत्र में कार्रवाई की।

अनूपपुर एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘सुरक्षित स्कूल बस अभियान’ के तहत हाईवे चौकी ने भालूमाड़ा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान बिना फिटनेस और परमिट वाली एक स्कूल बस पकड़ी गई। बस नंबर CG-16-CP-7448 की जांच में यह खामियां सामने आईं।

.

पुलिस ने इस बस पर मोटरयान अधिनियम के तहत 16,000 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अलावा एक 16 साल पुरानी स्कूल वैन भी पकड़ी गई। इस वैन का रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो चुका था। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया। अन्य स्कूल वाहनों की भी जांच की गई। कुल मिलाकर 19,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह अभियान अगले 7 दिनों तक जारी रहेगा। इसका मकसद स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link