एसपी ने खटखरी बाजार चौराहा समेत 6 ब्लैक स्पॉट देखे: मऊगंज में इन जगहों पर संकेतक, ब्रेकर और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी – Mauganj News

एसपी ने खटखरी बाजार चौराहा समेत 6 ब्लैक स्पॉट देखे:  मऊगंज में इन जगहों पर संकेतक, ब्रेकर और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी – Mauganj News


हनुमना चेक पोस्ट के पास नेशनल हाईवे का ब्लैक स्पॉट भी देखा गया है।

मऊगंज में सड़क हादसों को रोकने के लिए बुधवार शाम 5 से 7 बजे तक एसपी दिलीप कुमार सोनी ने 6 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इन क्षेत्रों में सुधार अभियान चलाया जा रहा है।

.

जिले में ये हैं ब्लैक स्पॉट

चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट में थाना शाहपुर का खटखरी बाजार चौराहा 400 मीटर क्षेत्र में है। थाना मऊगंज के पन्नी पथरिहा और पटेहरा 300-300 मीटर में आते हैं। थाना हनुमना के मोटवा पहाड़ी चौराहा 300 मीटर, बढैया तिराहा और आरटीओ चेकपोस्ट 500-500 मीटर क्षेत्र में शामिल हैं।

एसपी ने कहा कि सभी ब्लैक स्पॉट के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इन स्थानों पर सुरक्षा संकेतक लगाए जाएंगे। ब्रेकर और लाइटिंग की सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। कार्यों की समीक्षा 15 दिनों में होगी। यह कदम सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के साथ जनजागरूकता भी बढ़ाएगा।

खटखरी बाजार के पास नेशनल हाईवे पर भी ब्लैक स्पॉट है।

रीवा रेंज के आईजी के निर्देश पर निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह शामिल हुए। एसडीओपी सची पाठक, यातायात प्रभारी अम्बरीश कुमार और एमपीआरडीसी के तकनीकी विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। टीम ने सभी चिन्हित स्थानों पर सड़क की तकनीकी खामियों का जायजा लिया।



Source link