Last Updated:
स्टार कैरेबियाई क्रिकेटर पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है. टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही है.
यौन शोषण वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
हाइलाइट्स
- वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप
- हेड कोच डैरेन सैमी ने न्याय और सही प्रक्रिया की मांग की
- एक किशोरी समेत 11 महिलाओं ने लगाए संगीन आरोप
सेंट जॉर्ज (ग्रेनाडा): वेस्टइंडीज की वर्तमान टीम के एक सदस्य पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद टीम के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने न्याय की मांग की है, लेकिन साथ ही उचित प्रक्रिया का पालन करने पर भी जोर दिया है.
पूर्व कप्तान सैमी ने कहा, ‘मीडिया में जो कुछ चल रहा है, उससे हम सभी वाकिफ हैं. मैं अपने खिलाड़ियों के बहुत करीब हूं. मैंने उनसे बातचीत की है. एक बात मैं कह सकता हूं कि हम न्याय में विश्वास करते हैं. हमारा समुदाय ऐसा है जो मानता है कि न्याय होना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, इसकी एक प्रक्रिया है. आरोप लगाए गए हैं और हम अपनी तरफ से हरसंभव मदद करेंगे, ताकि उचित प्रक्रिया और सही प्रणाली का पालन सुनिश्चित किया जा सके.’
जब सैमी से पूछा गया कि क्या क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जांच शुरू की है तो उन्होंने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इसका जवाब नहीं दे सकता. मुझे पूरा यकीन है कि वे सही प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.’
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें