Last Updated:
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं. पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति पर हैरानी जताई है.
जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने पर भड़के रवि शास्त्री.
रवि शास्त्री ने प्लेइंग XI जारी होने के बाद कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें एक हफ्ते का आराम मिला है. मुझे थोड़ा आश्चर्य है कि बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. यह निर्णय खिलाड़ी के हाथ में नहीं होना चाहिए. यह कप्तान और कोचिंग स्टाफ का निर्णय होना चाहिए कि कौन प्लेइंग इलेवन में खेलना चाहिए. यह सीरीज के संदर्भ में महत्वपूर्ण खेल है गेम है.
वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी को बी साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है, जिससे भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप मजबूत हुआ है. हालांकि, बुमराह के बिना भारत एजबेस्टन में काफी अलग दिखता है. पूर्व इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी बुमराह की अनुपस्थिति पर आश्चर्य व्यक्त किया था.
Contact: satyam.sengar@nw18.com