कलेक्टर-एसपी ने ताजियों के रूट का किया निरीक्षण: श्योपुर में इमामबाड़े और करबला में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की – Sheopur News

कलेक्टर-एसपी ने ताजियों के रूट का किया निरीक्षण:  श्योपुर में इमामबाड़े और करबला में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की – Sheopur News



श्योपुर में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार को कलेक्टर अर्पित वर्मा और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के साथ पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला। 3 जुलाई को निकलने वाले अलम निशान जुलूस और 6 जुलाई को मोहर्रम पर्व को द

.

फ्लैग मार्च पुलिस कोतवाली से शुरू हुआ। यह मार्च शहर के मुख्य बाजार से होते हुए गणेश बाजार पहुंचा। इसके बाद गणेश गली, बड़ा इमामबाड़ा, पीर मदार, करबला और भैंस-पाड़ा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरा।

प्रशासनिक अधिकारियों ने ताजियों के रूट का निरीक्षण किया। बड़े इमामबाड़े और करबला में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

फ्लैग मार्च में एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी राजीव गुप्ता और तहसीलदार मनीषा मिश्रा शामिल रहे। इस दौरान आरआई अखिलेश शर्मा और कोतवाली टीआई दिनेश राजपूत भी मौजूद थे।



Source link