कलेक्टर ने मिलकर अवैध हथियार बनाने का मना किया: गांव चौपाल में कहा- पढ़े-लिखे युवाओं की सूची बने, सभी को रोजगार से जोड़ा जाए – Burhanpur (MP) News

कलेक्टर ने मिलकर अवैध हथियार बनाने का मना किया:  गांव चौपाल में कहा- पढ़े-लिखे युवाओं की सूची बने, सभी को रोजगार से जोड़ा जाए – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर जिले के पाचौरी गांव में प्रशासन ने बुधवार को सिकलीगर समाज के लोगों को समझाइश दी। कहा कि वे अवैध हथियार बनाना छोड़कर सरकारी योजनाओं से जुड़ें और अच्छा रोजगार अपनाएं। इस मौके पर कलेक्टर हर्ष सिंह और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार खुद गांव पहु

.

उन्होंने ग्रामीणों और युवाओं से बातचीत की और बताया कि सरकार स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे लोग छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। एसपी पाटीदार ने युवाओं से कहा कि अवैध हथियार बनाना कानून के खिलाफ है। इससे आपकी और समाज की छवि खराब होती है। बेहतर होगा कि आप तकनीकी ट्रेनिंग लें और अच्छा काम करें।

एक युवक से बातचीत में खुला सच जब कलेक्टर ने एक युवक से पढ़ाई के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने बीसीए किया है लेकिन नौकरी नहीं मिली। इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे युवाओं की सूची बनाकर उन्हें रोजगार योजनाओं से जोड़ा जाए।

गांव के लोगों ने प्रशासन की बात मानी और भरोसा दिलाया कि वे अब वैध तरीके से रोजगार अपनाएंगे। इस कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारी भी पहुंचे, जिनमें जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे।



Source link