गुरु पूर्णिमा से पहले सागर में संतों का जमावड़ा, इस दिन पहुंचेंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री, जानें और कौन आएंगे

गुरु पूर्णिमा से पहले सागर में संतों का जमावड़ा, इस दिन पहुंचेंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री, जानें और कौन आएंगे


Last Updated:

Sagar Guru Purnima Mahotsav: गुरु पूर्णिमा से पहले 7 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सागर में होने वाली श्री भक्तमाल कथा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा… 

हाइलाइट्स

  • पं. धीरेंद्र शास्त्री सागर में भक्तमाल कथा में शामिल होंगे
  • गुरु पूर्णिमा महोत्सव में कई प्रसिद्ध संत शामिल होंगे
  • भोपाल रोड पर बमोरी रेंगवा में भक्तमाल कथा का आयोजन
Sagar News: सागर में गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव सबसे भव्य और दिव्या होने जा रहा है. क्योंकि, यहां एक मंच पर देश के प्रख्यात कथावाचक आने वाले हैं, जिनमें बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम सरकार भी शामिल होंगे. गुरु पूर्णिमा से पहले 7 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सागर में होने वाली भक्तमाल कथा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इनके अलावा राष्ट्रीय संत इंद्रेश जी उपाध्याय, चिन्मयानंद बापू, पुंडरीक जी महाराज, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज, रावतपुरा सरकार जैसे कई नाम शामिल हैं.

खुद ठाकुरजी सुनते हैं ये कथा
बता दें कि सागर की भोपाल रोड पर स्थित बमोरी रेंगवा में भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा तक चलेगी. कथा व्यास हरिदास परंपरा के गोरेलाल कुंज वृंदावन किशोर दास जी महाराज होंगे. भक्तमाल कथा में भक्त और भगवान के बीच की कथा सुनाई जाती है. कहा जाता है कि इस कथा के प्रथम स्रोत्ता ठाकुर जी खुद होते हैं.

संतों के होंगे दर्शन
आयोजक मंडली के अनिल तिवारी ने बताया, यहां पर 3 जुलाई से हर दिन अलग-अलग संत आएंगे. यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात रहेगी. गुरु पूर्णिमा पर हम अपने गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए दूर-दूर तक जाते हैं, लेकिन इस बार गुरु खुद हम लोगों को दर्शन देने के लिए हमारे बीच आएंगे. इसमें कई संत शामिल हैं. बागेश्वर धाम सरकार 6 या 7 जुलाई को आ सकते हैं. वह समय के हिसाब से प्रवचन या संबोधन भी श्रद्धालुओं को देंगे.

इतने लोगों के ठहरने की व्यवस्था
श्री भक्तमाल कथा में वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला भी आ रही है, जो रात में 8:00 बजे से रोजाना शुरू होगी. दिन में गोपाल यज्ञ किया जा रहा है. सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक कोई ना कोई धार्मिक गतिविधि यहां पर चलती रहेगी. गुरु पूर्णिमा के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक देश भर के अलग-अलग कोनों से 1000 लोगों के आने का अनुमान है, जिनके ठहरने की व्यवस्था भी यहां पर की जा रही है. इसके अलावा सागर और आसपास के जिलों की हजारों लोग इन आठ दिनों में आएंगे.

homemadhya-pradesh

गुरु पूर्णिमा से पहले यहां संतों का जमावड़ा, पं. धीरेंद्र शास्त्री भी आएंगे



Source link