प्रदेश में कांग्रेस के 25 फीसदी जिलाध्यक्ष हो सकते हैं रिपीट – Bhopal News

प्रदेश में कांग्रेस के 25 फीसदी जिलाध्यक्ष हो सकते हैं रिपीट – Bhopal News


मप्र कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के लिए चल रही रायशुमारी पूरी हो गई है। सोमवार को रायशुमारी का आखिरी दिन था। ऑब्जर्वर ने मंगलवार से अपना पैनल बनाकर एआईसीसी को भेजना शुरू कर दिया है। इसी सप्ताह में प्रत्येक जिले से पैनल एआईसीसी को भेज दी जाएगी। इसके बाद ग

.

जानकारी के अनुसार इनमें से लगभग 25 फीसदी जिलाध्यक्ष रिपीट किए जाएंगे। रायशुमारी के दौरान ऑब्जर्वर की पहली रिपोर्ट से लगभग स्पष्ट हो गया है कि कुछ जिलाध्यक्ष अच्छा काम कर रहे हैं। इनमें युवा चेहरों के रिपीट होने की अधिक उम्मीद है। बता दें कि मप्र में कांग्रेस संगठन के 70 जिले हैं। इनमें 55 शहरी और 15 ग्रामीण जिले शामिल हैं। इनमें से 5 जिले अभी खाली हैं। शेष 65 में से करीब 16 जिलाध्यक्ष रिपीट होंगे।



Source link