मप्र कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के लिए चल रही रायशुमारी पूरी हो गई है। सोमवार को रायशुमारी का आखिरी दिन था। ऑब्जर्वर ने मंगलवार से अपना पैनल बनाकर एआईसीसी को भेजना शुरू कर दिया है। इसी सप्ताह में प्रत्येक जिले से पैनल एआईसीसी को भेज दी जाएगी। इसके बाद ग
.
जानकारी के अनुसार इनमें से लगभग 25 फीसदी जिलाध्यक्ष रिपीट किए जाएंगे। रायशुमारी के दौरान ऑब्जर्वर की पहली रिपोर्ट से लगभग स्पष्ट हो गया है कि कुछ जिलाध्यक्ष अच्छा काम कर रहे हैं। इनमें युवा चेहरों के रिपीट होने की अधिक उम्मीद है। बता दें कि मप्र में कांग्रेस संगठन के 70 जिले हैं। इनमें 55 शहरी और 15 ग्रामीण जिले शामिल हैं। इनमें से 5 जिले अभी खाली हैं। शेष 65 में से करीब 16 जिलाध्यक्ष रिपीट होंगे।