SSC JE Vacancy: कहां-कहां मिलेगी नौकरियां?
ये जूनियर इंजीनियर की नौकरियां केंद्र सरकार के बड़े-बड़े विभागों में हैं जैसे सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD),रेलवे,जल आयोग, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और भी कई सेंट्रल डिपार्टमेंट्स. यानी आप देशभर में कहीं भी पोस्टिंग पा सकते हैं.
SSC Jobs Eligibility: क्या चाहिए योग्यता?
SSC Jobs Age Limit: उम्र कितनी होनी चाहिए?
– आपकी उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
– ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी को 5 साल की उम्र में छूट मिलेगी,जैसा कि सरकार के नियम हैं.
– तो अगर आप इन कैटेगरी में आते हैं तो चिंता मत करें.आपका मौका बचा है.
फीस कितनी लगेगी?
– अच्छी खबर ये है कि SC/ST, दिव्यांग और सभी महिलाओं के लिए फीस माफ है यानी फ्री में अप्लाई कर सकते हैं.
SSC JE Salary: सैलरी कितनी मिलेगी?
ये ग्रुप-B (Non-Gazetted) की नौकरी है,जिसमें पे स्केल ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह (Level 6) है.
– इसके अलावा डीए, एचआरए, ट्रांसपोर्ट अलाउंस और बाकी सरकारी बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
– यानी अच्छी सैलरी के साथ-साथ सिक्योर फ्यूचर भी.
SSC Jobs Selection Process: सिलेक्शन कैसे होगा?
1. पेपर-1 (प्रीलिम्स)–ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम.
2. पेपर-2 (मेन)– डिस्क्रिप्टिव टाइप एग्जाम.
इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.अच्छी तैयारी के साथ आप आसानी से क्वालीफाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
1. SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर ‘Apply’ सेक्शन में क्लिक करें.
3. Junior Engineer Exam 2025 लिंक पर जाएं.
4. अगर नया यूजर हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें.
5. लॉगिन करें.फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस पे करें.
ध्यान रखें ये बातें
– एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और अपडेट्स वेबसाइट पर ही चेक करें.
– तैयारी के लिए पिछले सालों के पेपर्स और सिलेबस जरूर देख लें.
इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए मौका
ये भर्ती इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए गोल्डन चांस है. कम फीस, शानदार सैलरी और स्थायी जॉब. हर साल लाखों लोग SSC JE देते हैं,लेकिन सीटें कम हैं. तो जितना जल्दी हो सके तैयारी शुरू कर दें.