बालाघाट के गोदरी गांव में अवैध शराब बिक्री का विरोध: एसपी से मिलने पहुंची महिलाएं, कहा- कई घरों में हो रहा शराब का धंधा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट के गोदरी गांव में अवैध शराब बिक्री का विरोध:  एसपी से मिलने पहुंची महिलाएं, कहा- कई घरों में हो रहा शराब का धंधा – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोदरी की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को नशा मुक्ति महिला समिति की अगुवाई में ग्रामीण महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं।

.

महिलाओं ने बताया कि गांव में करीब एक दर्जन घरों में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने इस मामले में तहसील, पुलिस चौकी, थाना और कलेक्टर कार्यालय में कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नशा मुक्ति महिला समिति की अध्यक्ष सुंती पांचे ने कहा कि गांव में खुलेआम शराब बिक रही है। पुलिस की कार्रवाई न होने से अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बढ़े हुए हैं। जिले में आबकारी विभाग सिर्फ कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त करने तक ही सीमित है।

इस विरोध प्रदर्शन में समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती सितेश्वरी, सचिव गीता हरदे, कोषाध्यक्ष तरासन बाई और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। महिलाओं ने नशा मुक्त गांव बनाने में पुलिस की मदद की मांग की है।

महिला मनी बाई पांचे ने बताया कि गांव में पूर्णतः शराबबंदी किए जाने की मांग को लेकर हम, आज यहां पहुंचे है। उन्होंने बताया कि गांव में शराब बनाने वालों के नामजद शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं।



Source link