शिर्डी से लौटे किसान की सड़क हादसे में मौत
बालाघाट के वारासिवनी क्षेत्र के साकड़ी में 35 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान धानीटोला बुदबुदा निवासी योगेश्वर पिता नर्बद बरले के रूप में हुई है।
.
योगेश्वर मंगलवार को अपने परिवार के साथ शिर्डी के दर्शन करके लौटा था। उसने परिवार को साकड़ी में अपने ससुराल में छोड़ा और किसी काम से वारासिवनी गया। शाम को वापस लौटते समय एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में योगेश्वर सिर के बल गिरा और उसके सिर से काफी खून बहने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। बुधवार को पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मर्ग डायरी संबंधित थाने को भेजी जाएगी, जहां मामले की आगे की जांच होगी।