भिंंड में खनिज टीम ने चलाया चेकिंग अभियान: एक डंपर जब्त; दो ट्रैक्टर चालक रेत गिराकर फरार, टीम से की बहस – Bhind News

भिंंड में खनिज टीम ने चलाया चेकिंग अभियान:  एक डंपर जब्त; दो ट्रैक्टर चालक रेत गिराकर फरार, टीम से की बहस – Bhind News


भिंड में माइनिंग विभाग ने पुलिस बल के साथ बुधवार तड़के अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लश्कर रोड पर चेकिंग के दौरान टीम ने रेत से भरा एक डंपर पकड़ा और उसे तहसील परिसर में खड़ा करा दिया।

.

इसी दौरान टीम ने रेत से लदे दो और ट्रैक्टर भी पकड़े, लेकिन तहसील ले जाते समय चालकों ने बीच रास्ते में ही रेत सड़क पर गिराकर वाहन लेकर फरार हो गए। जब ट्रैक्टर तहसील नहीं पहुंचे, तब अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली।

डंपर मालिक और माइनिंग इंस्पेक्टर के बीच बहस

इस बीच डंपर मालिक अपने साथियों के साथ तहसील पहुंचा और माइनिंग इंस्पेक्टर संजय धाकड़ पर दबाव बनाने की कोशिश की, जिस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई।

माइनिंग इंस्पेक्टर संजय धाकड़ ने बताया-

डंपर मालिक द्वारा खनिज आरक्षक पर दबाव बनाने की कोशिश की गई, लेकिन कार्रवाई में किसी को छूट नहीं दी गई है। अवैध रेत परिवहन पर सख्ती जारी रहेगी।

QuoteImage



Source link