Last Updated:
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक का Vision.T कॉन्सेप्ट 15 अगस्त 2025 को मुंबई में पेश होगा. यह Thar.e के प्रोडक्शन-रेडी इलेक्ट्रिक वर्जन का पूर्वावलोकन हो सकता है.
हाइलाइट्स
- महिंद्रा Vision.T कॉन्सेप्ट 15 अगस्त 2025 को पेश करेगा.
- Thar.e का प्रोडक्शन-रेडी इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है.
- मुंबई में Freedom_NU इवेंट में Vision.T का अनावरण होगा.
महिंद्रा का Vision.T कॉन्सेप्ट
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने अपकमिंग Vision.T कॉन्सेप्ट वाहन का पहला टीज़र जारी कर उत्साह बढ़ा दिया है, जिसका अनावरण 15 अगस्त, 2025 को भारत के स्वतंत्रता दिवस के साथ किया जाएगा. यह अनावरण मुंबई में कंपनी के Freedom_NU इवेंट में होगा, जहां महिंद्रा कई परियोजनाओं के लिए अपनी दृष्टि पेश करेगा.
Vision.T कॉन्सेप्ट, जिसे एक अट्रैक्टिव सिल्हूट के साथ टीज़ किया गया है, Thar.e कॉन्सेप्ट के मजबूत, बॉक्सी डिज़ाइन भाषा पर आधारित प्रतीत होता है. टीज़र से संकेत मिलता है कि यह प्रसिद्ध ऑफ-रोडर के प्रोडक्शन के करीब के इलेक्ट्रिक वर्जन का पूर्वावलोकन कर सकता है, जो महिंद्रा के ऑफ-रोड डीएनए को अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक के साथ मिलाता है. सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किए गए टीज़र में एक बहुमुखी नए प्लेटफार्म, जिसे “Nu” कहा जा रहा है, का संकेत दिया गया है, जो संभवतः कई पावरट्रेन का समर्थन करेगा.
15 अगस्त को डेब्यू
Thar.e कॉन्सेप्ट का डेब्यू महिंद्रा के Futurescape इवेंट में 15 अगस्त, 2023 को केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में किया गया था. इस इवेंट में ग्लोबल ट्रैक्टर ब्रांड OJA और Scorpio-N आधारित पिकअप ट्रक का भी अनावरण किया गया था. हालांकि Vision.T के बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आए हैं, टीज़र इमेज में एक सीधा, मस्कुलर स्टांस दिखाया गया है, जो Thar की याद दिलाता है. Freedom_NU इवेंट में अतिरिक्त कॉन्सेप्ट वाहनों और इनोवेशंस को भी शोकेस किए जाने की उम्मीद है.