रतलाम में बुधवार सुबह से बारिश जारी है। कभी तेज कभी रिमझिम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया है। अब तक रतलाम शहर समेत जिले में 10.55 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस समय तक 5.80 इंच बारिश हुई थी।
.
बता दें कि, रतलाम जिले की बारिश का सामान्यतः आंकड़ा 918. 3 एमएम है। यानी कि यहां 36.15 इंच बारिश होती है। लेकिन, हर बार यह आंकड़ा 40 इंच से अधिक हो जाता है। प्रदेश के कई जिलों के साथ रतलाम शहर समेत पूरे जिले में बारिश क्रम जारी है।
80 फीट रोड पर बारिश की वजह से सुबह पैदल घूमने वालों की आवाजाही नहीं रही।
4 दिन तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि 8 जिले ऐसे हैं, जहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिन तक प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। इसकी वजह से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर चलेगा।
सैलाना में सर्वाधिक बारिश
रतलाम जिले 1 जून से लेकर अब तक सबसे ज्यादा बारिश सैलाना में 15.70 इंच, रावटी में 15.66, जावरा में 13, पिपलौदा में 12.7, रतलाम में 11, बाजना में 7.12, आलोट व ताल में 4 इंच बारिश हो चुकी है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बुधवार को जिन 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट शामिल हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, एक मानसून टर्फ एमपी के ऊपर से गुजर रही है। वहीं, एक अन्य टर्फ और एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) भी एक्टिव है।
इस वजह से तेज बारिश का दौर चल रहा है। यह सिस्टम और स्ट्रॉन्ग होगा। इससे अगले 4 दिन तक तेज बारिश की संभावना है। 5 जुलाई को सिस्टम सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा। इस दिन के लिए कुल 48 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है।