Last Updated:
ट्रांस जेंडर बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने कहा है कि उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ वन नाइट स्टैंड किया था. बॉबी ने कहा कि वह मुनाफ पटेल से क्लब में मिली थीं. उन्होंने कहा कि मुनाफ के…और पढ़ें
बॉबी डार्लिंग ने मुनाफ पटेल को लेकर कही बड़ी बात.
हाइलाइट्स
- बॉबी डार्लिंग का कहना है कि वह मुनाफ पटेल से क्लब में मिली थीं
- बॉबी ने कहा कि वह मुनाफ के साथ रिलेशनशिप में नहीं थीं
- ट्रांस जेंडर एक्ट्रेस ने कहा कि मुनाफ को बदनामी का डर था
बॉबी डार्लिंग ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘उस समय हम दोस्त थे. हमारी मुलाकात एक क्लब में हुई थी. हमने साथ में क्लबिंग और पार्टी की.कुछ लोगों ने उस दौरान हमें एक साथ देखा और किसी ने ये कह दिया कि मैं मुनाफ पटेल के साथ पार्टी कर रही थी. और उनसे मिली थी. मेरी छवि पहले थोड़ी फ्लर्टी मानी जाती थी.’ बॉबी ने इस इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ, शादी और जेंडर चेंज पर बात की. उन्होंने कहा कि वह मुनाफ पटेल की ओर आकर्षित थी.
बॉबी डार्लिंग ने कहा कि जब उन्होंने मुनाफ के बारे में मीडिया को बताया तो भारतीय क्रिकेटर ने उनसे कहा कि इससे उनकी बदनामी होगी. मुनाफ ने बॉबी से कहा कि बाकी क्रिकेटर्स क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे. फिर बॉबी ने मुनाफ से कहा तुम मेरा फोन तक नहीं उठाते हो. अब मैं इतनी गंदी हो गई हूं.और बिस्तर में मैं तुम्हें मक्खन मलाई लगती हूं.’ बॉबी के इस विस्फोटक दावे के बाद मुनाफ की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें