शहडोल में एक रात में तीन जगह चोरी, हजारों का सामान नगद ले गए चोर
शहडोल और आसपास के इलाकों में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात कोतवाली और अमलाई थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातें हुईं, जिनमें चोरों ने घरों और दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपए नकद और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया
.
घरौला मोहल्ले में किराना दुकान से चोरी
कोतवाली थाना क्षेत्र के घरौला मोहल्ला में एक किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। रात के अंधेरे में चोरों ने दुकान के शटर में लगे ताले को तोड़ दिया और अंदर रखे 44 हजार रुपए नगद के साथ साथ किराना सामान भी चोरी कर ले गए।
दुकानदार अखिलेश सिंह जब सुबह दुकान पहुंचा, तो उसने देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा है और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है। तुरंत ही उसने कोतवाली थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पांडवनगर में घर से नगद और जेवर चोरी
दूसरी चोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडवनगर इलाके में खेर माई मंदिर के पास हुई। यहां दीपक कुमार के घर के ताले चोरों ने तोड़ दिए और घर के अंदर से हजारों रुपए के जेवरात और नकद रुपए लेकर फरार हो गए।
चोरी की सूचना मिलने पर दीपक कुमार ने भी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रामपुर में सुने घर को बनाया निशाना
तीसरी घटना अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है, जहां रविकांत त्रिपाठी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार से अधिक की नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। यह घर उस समय सूना था जब चोरी की वारदात हुई।
पीड़ित ने इस संबंध में अमलाई थाने में रिपोर्ट कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।