सिवनी से अवैध सागौन ला रही पिकअप बालाघाट में पलटी: 4 तस्कर जंगल में भागे, एक लाख से अधिक के 8 लट्ठे जब्त – Balaghat (Madhya Pradesh) News

सिवनी से अवैध सागौन ला रही पिकअप बालाघाट में पलटी:  4 तस्कर जंगल में भागे, एक लाख से अधिक के 8 लट्ठे जब्त – Balaghat (Madhya Pradesh) News



कंजई बीट में वन विभाग ने कार्रवाई की है।

बालाघाट में सिवनी से लालबर्रा की ओर अवैध सागौन ले जा रही एक पिकअप वाहन पलट गई। वन विभाग कर्मचारियों के पीछा किए जाने के दौरान वाहन बेकाबू हो गया। गाड़ी में सवार चारों लोग मौके से जंगल की ओर भाग गए हैं। घटना बुधवार दोपहर की है।

.

वनविकास निगम परियोजना लालबर्रा की टीम ने घटनास्थल से सागौन के 8 लट्ठे बरामद किए। इनकी कीमत एक लाख से अधिक आंकी गई है।

ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो टीम ने किया पीछा

परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमरे ने बताया, मुखबिर से सूचना मिलने पर संभागीय प्रबंधक डेविड चनाप के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। कंजई बीट में वन सुरक्षा समिति की गश्ती टीम को सिवनी की ओर से एक सफेद पिकअप (एमएच 40 एन 2371) स्पीड से आती दिखी।

चालक के वाहन न रोकने पर टीम ने पीछा किया। पिकअप मजार और कंजई बंजारी मंदिर के बीच मोड़ पर कक्ष क्रमांक 403 के पास पलट गई।

सागौन के लट्ठे डिपो में रखवाए गए हैं

जब्त किए गए सागौन के लट्ठों की माप 1.445 घन मीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 1.24 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1), वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1979 और मध्य प्रदेश अभिवहन वनोपज नियम 2000 के तहत कार्रवाई की जा रही है। सागौन के लट्ठे और पिकअप को कनकी डिपो में रखा गया है।



Source link