10 रन से तीन रिकॉर्ड चूके यशस्वी, द्रविड़-सहवाग को पीछे छोड़ने का मौका हाथ से निकला, पर रोहित पीछे छूटे

10 रन से तीन रिकॉर्ड चूके यशस्वी, द्रविड़-सहवाग को पीछे छोड़ने का मौका हाथ से निकला, पर रोहित पीछे छूटे


Last Updated:

IND vs ENG 2nd test: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में 87 रन की पारी खेली. इस तरह वे 13 रन से दूसरा शतक चूक गए.

IND vs ENG 2nd test: यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली.

हाइलाइट्स

  • यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में 87 रन की पारी खेली.
  • टेस्ट मैचों में सिर्फ 10 रन से 2000 रन पूरा करने से चूके.
  • ओपनर यशस्वी ने पहले टेस्ट में खेली थी शतकीय पारी.

नई दिल्ली. इंग्लंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 87 रन की बेजोड़ पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल बेहद करीब से तीन रिकॉर्ड चूक गए. यशस्वी के पास सबसे तेजी से 2000 रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ने का मौका था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. यशस्वी जायसवाल ने महज 10 रन से यह मौका गंवा दिया. हालांकि, उन्होंने सेना कंट्रीज (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे अधिक फिफ्टी के मामले में रोहित शर्मा को जरूर पीछे कर दिया.

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 107 गेंद में 87 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी 39वीं पारी थी. यशस्वी अगर 10 रन और बना लेते जो उनके टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे हो जाते. लेकिन बेन स्टोक्स की गेंद को कट करने की कोशिश उनसे यह मौका छीन ले गई. गेंद ने बैट का बाहरी किनारा लिया और सीधे विकेटकीपर जैमी स्मिथ के ग्लव्स में समा गई.

यशस्वी जायसवाल के नाम अब 21 टेस्ट की 39 पारियों में 1990 रन दर्ज हैं. राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने 40-40 पारियों में 2000 रन बनाए हैं. यशस्वी अब द्रविड़ और सहवाग का रिकॉर्ड बराबर तो कर सकते हैं लेकिन उन्हें पीछे नहीं छोड़ सकते हैं. यशस्वी के पास 39 पारी में 2000 रन बनाकर सुनील गावस्कर को भी बतौर ओपनर पीछे छोड़ने का मौका था. गावस्कर ने 44 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. यशस्वी के पास गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका अगली पारी में भी रहेगा.

यशस्वी जायसवाल का यह सेना कंट्रीज में पांचवां अर्धशतक है. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने सेना कंट्रीज में बतौर ओपनर 4 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 101 रन बनाए थे. यह उनका पहला इंग्लैंड दौरा है. यशस्वी ने लीड्स में शतक बनाने के साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने का कारनामा अपने नाम किया.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

10 रन से तीन रिकॉर्ड चूके यशस्वी, द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका हाथ से निकला



Source link