जेसीबी में बैठकर मस्ती करते हुए युवक।
नीमच जिले में पिछले 18 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में अब तक 10 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले 24 घंटों में करीब 2 इंच बारिश हो चुकी है।
.
बारिश के कारण नदी-नालों में उफान आ गया है। 8 घंटे तक नीमच-कोटा राजमार्ग पूरी तरह से बंद रहा। ताल और उमर गांव की नदी की पुलिया पर पानी भर जाने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे।
जिला मुख्यालय से गांवों का संपर्क मार्ग टूटा
सिंगोली तहसील के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। जाट क्षेत्र की लोटन नदी की पुलिया पर तेज बहाव के कारण राजस्थान के कनेरा, विजयपुर और बेगू से नीमच का संपर्क भी टूट गया है।
कई स्थानों पर लोगों को बहते पानी में से वाहन निकालते देखा गया। उमर गांव में तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल और रतनगढ़ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पुलिया पर पानी होने की स्थिति में वे पुल पार न करें।
बारिश के बाद जलभराव होने पर जेसीबी पंजे में बैठकर मस्ती करते दिखे लोग।