मैहर पुलिस ने 20 किसानों से धोखाधड़ी के मामले में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जरियारी गांव के किसानों ने थाना देहात में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी सतनाम कौर और प्रीति द्विवेदी ने 3 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच 20 किसानों से गेहूं, अरहर और मस
.
आरोपियों ने शुरुआत में कुछ किसानों को भुगतान कर विश्वास जीता। इसके बाद सतनाम कौर, प्रीति द्विवेदी और केशव द्विवेदी ने मिलकर किसानों से 12 लाख 69 हजार 242 रुपए की धोखाधड़ी की। किसानों के बार-बार मांगने पर भी उन्होंने भुगतान नहीं किया।
49 वर्षीय सतनाम कौर जबलपुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में अमरपाटन में रहती हैं। 36 वर्षीय प्रीति द्विवेदी रामपुर बघेलान की रहने वाली हैं और अमरपाटन की कृष्णगढ़ कॉलोनी में रहती हैं। तीसरा आरोपी केशव द्विवेदी फरार है। दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।