Last Updated:
IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. साई सुदर्शन को ड्रॉप कर करुण नायर को तीसरे नंबर पर प्रमोट किया गया है. दीप दासगुप्ता ने इस पर कहा कि 34 साल के …और पढ़ें
करुण नायर को तीसरे नंबर पर बैटिंग कराने पर उठे सवाल.
हाइलाइट्स
- भारत ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में 3 बदलाव किए.
- करुण नायर को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा.
- दीप दासगुप्ता ने कोहली की उम्र का दिया हवाला.
नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. युवा साई सुदर्शन को एक मैच के बाद ही बाहर कर दिया गया है. भारत के कई दिग्गजों को ये बदलाव रास नहीं आ रही है. अजय जडेजा ने कहा कि उन्हें ये बदलाव समझ नहीं आ रहे हैं. दीप दासगुप्ता ने तो टीम की सोच पर ही सवाल उठा दिए और कहा कि आप 34 साल के बैटर को तीसरे नंबर पर प्रमोट कर रहे हो और 36 साल के विराट बूढ़े हो गए. यह सोच तो समझ से परे है.
बेन स्टोक्स की अच्छी सोच
दीप दासगुप्ता ने कहा कि बेन स्टोक्स ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया. यह अच्छी सोच है. जो टीम जीतकर आई है, उसे जल्दी ना बदलकर वे अपने खिलाड़ियों का भरोसा बढ़ा रहे हैं. जोफ्रा आर्चर भी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन जब आप विनिंग टीम में चेंज करते हैं तो अच्छा मैसेज नहीं जाता है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें