4 लाख प्रति माह…अब मोहम्मद शमी क्यों देने बीवी हसीन जहां को ज्यादा पैसे?

4 लाख प्रति माह…अब मोहम्मद शमी क्यों देने बीवी हसीन जहां को ज्यादा पैसे?


Last Updated:

Mohammed Shami को कलकत्ता उच्च न्यायालय की बात मानते हुए अपनी अपनी बीवी और बेटी को भरण-पोषण के रूप में 4 लाख रुपये देने होंगे.

हसीन जहां शमी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को उस वक्त करारा कानूनी झटका लगा जब कोलकाता हाईकोर्ट ने पत्नी और बेटी को देने वाली प्रति माह भरण-पोषण राशि बढ़ाने का फैसला सुनाया. शमी पहले अपनी पत्नी-बीवी को 1.30 लाख रुपया प्रति महीना देते थे. अब उन्हें 4 लाख प्रति माह देना होगा.

जैसे ही य फैसला सामने आया, सोशल मीडिया पर शमी के फैंस ने गुहार लगाई कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर के साथ ये अन्याय है. गौरतलब है कि हसीन जहां ने शुरू में 7 लाख खुद के लिए और 3 लाख बेटी के लिए कुल 10 लाख प्रतिमाह भरण-पोषण की मांग की थी हालांकि अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि ये फैसला शमी की आय, बेटी के भविष्य और पत्नी की पूर्व जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

कोर्ट ने टिप्पणी की:

ति की आय और वित्तीय स्थिति यह दर्शाती है कि वह ज्यादा भरण-पोषण देने में सक्षम हैं. पत्नी, जो अब तक अविवाहित हैं और अकेले बेटी की परवरिश कर रही हैं, उसे वैसा जीवन स्तर मिलना चाहिए जैसा वह शादी के दौरान जी रही थीं. बेटी का भविष्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है. बहुत कम भरण-पोषण देना भी न्यायोचित नहीं है.

हसीन जहां की प्रतिक्रिया

हसीन जहां ने कोर्ट के इस फैसले पर संतोष जताया. उन्होंने कहा:

मैं पिछले सात साल से अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं. इस बीच बहुत कुछ खोया है. मेरी बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाना भी संभव नहीं हो पाया था. अब 4 लाख रुपये की सहायता से उसकी शिक्षा बेहतर हो सकेगी. कोर्ट का शुक्रिया अदा करती हूं.

क्या है मामला?

मार्च 2018 में शादी के चार साल बाद हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार के खिलाफ जादवपुर थाने में FIR दर्ज करवाई थी. उन्होंने घरेलू हिंसा, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, दहेज उत्पीड़न और यहां तक कि मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. FIR में उन्होंने कहा था कि शमी ने परिवार की जिम्मेदारी उठाना बंद कर दिया और बेटी की उपेक्षा की. मामला महिलाओं के घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, 2005 की धारा 12 के तहत दर्ज किया गया है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

4 लाख प्रति माह…अब मोहम्मद शमी क्यों देने बीवी हसीन जहां को ज्यादा पैसे?



Source link