Last Updated:
Mohammed Shami को कलकत्ता उच्च न्यायालय की बात मानते हुए अपनी अपनी बीवी और बेटी को भरण-पोषण के रूप में 4 लाख रुपये देने होंगे.
हसीन जहां शमी
जैसे ही ये फैसला सामने आया, सोशल मीडिया पर शमी के फैंस ने गुहार लगाई कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर के साथ ये अन्याय है. गौरतलब है कि हसीन जहां ने शुरू में ₹7 लाख खुद के लिए और ₹3 लाख बेटी के लिए कुल ₹10 लाख प्रतिमाह भरण-पोषण की मांग की थी हालांकि अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि ये फैसला शमी की आय, बेटी के भविष्य और पत्नी की पूर्व जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
कोर्ट ने टिप्पणी की:
पति की आय और वित्तीय स्थिति यह दर्शाती है कि वह ज्यादा भरण-पोषण देने में सक्षम हैं. पत्नी, जो अब तक अविवाहित हैं और अकेले बेटी की परवरिश कर रही हैं, उसे वैसा जीवन स्तर मिलना चाहिए जैसा वह शादी के दौरान जी रही थीं. बेटी का भविष्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है. बहुत कम भरण-पोषण देना भी न्यायोचित नहीं है.
हसीन जहां की प्रतिक्रिया
हसीन जहां ने कोर्ट के इस फैसले पर संतोष जताया. उन्होंने कहा:
मैं पिछले सात साल से अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं. इस बीच बहुत कुछ खोया है. मेरी बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाना भी संभव नहीं हो पाया था. अब 4 लाख रुपये की सहायता से उसकी शिक्षा बेहतर हो सकेगी. कोर्ट का शुक्रिया अदा करती हूं.
क्या है मामला?
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें