7 टेस्ट में नंबर 3 पर उतरे 5 बल्लेबाज… फिर भी नहीं मिला भरोसेमंद बैटर

7 टेस्ट में नंबर 3 पर उतरे 5 बल्लेबाज… फिर भी नहीं मिला भरोसेमंद बैटर


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने वाले बल्लेबाज की जरूरत है. टीम इंडिया पिछले 7 टेस्ट मैच में नंबर तीन पर 5 बल्लेबाज उतारे लेकिन इनमें से कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर सका. भारत ने एजबेस…और पढ़ें

भारत ने 7 टेस्ट में नंबर तीन पर आजमाए 5 बल्लेबाज.

हाइलाइट्स

  • देवदत्त पडिक्कल से लेकर करुण नायर तक तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे
  • शुभमन गिल भी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस नंबर पर उतर चुके हैं
  • पिछले 7 टेस्ट मैचों में भारत ने 5 बल्लेबाज आजमाए लेकिन कोई नहीं जीत पाया भरोसा
नई दिल्ली. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से तीसरे पर बैटिंग के लिए करुण नायर को उतारा. नायर 50 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 5 चौके शामिल हैं. 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन अंत में उनका भी धैर्य जवाब दे गया. भारतीय टीम ने तीसरे नंबर पर पिछले 7 टेस्ट मैचों में 5 बल्लेबाज आजमाए लेकिन इनमें से कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर सका.या यूं कहें की भारतीय टीम मैनेजमेंट जिस भरोसेमंद बल्लेबाज की बाट जोह रही है उसकी तलाश अभी भी जारी है.

भारत ने तीसरे नंबर की तलाश ऑस्ट्रेलिया दौरे से की. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल को उतारा. पडिक्कल पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 23 गेंदें खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल सके.जबकि दूसरी पारी में वह 25 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर उतारा था. गिल का दोनों टेस्ट मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने गिल को चौथे टेस्ट में तीसरे नंबर पर नहीं भेजा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इसके बाद चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. पांचवें टेस्ट में फिर गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए.

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में खेल रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में डेब्यूटेंट साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा.सुदर्शन पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके जबकि दूसरी पारी में वह 29 रन बनाकर आउट हुए.  जबकि एजबेस्टन टेस्ट मैच में करुण नायर को तीसरे नंबर पर भेजा गया. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर किस बल्लेबाज को उतारती है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

7 टेस्ट में नंबर 3 पर उतरे 5 बल्लेबाज… फिर भी नहीं मिला भरोसेमंद बैटर



Source link