IND vs ENG: शार्दुल का पत्ता साफ… बुमराह को मिला रेस्ट, टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में 3 बड़े बदलाव

IND vs ENG: शार्दुल का पत्ता साफ… बुमराह को मिला रेस्ट, टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में 3 बड़े बदलाव


IND vs ENG Playing XI: भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज हो चुका है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम इस टेस्ट में बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. भारत की प्लेइंग-X में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट से रेस्ट दिया गया है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं हैं. टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरी है. 

बुमराह को किसने किया रिप्लेस?

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 5 में से 3 टेस्ट ही खेलने हैं. दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें लेकर आखिरी समय तक संशय बना हुआ था. अंत में उन्हें इस टेस्ट से रेस्ट देने का फैसला किया गया है. उनके स्थान पर आकाश दीप को शामिल किया गया है. आकाश दीप अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकते हैं.

शार्दुल भी बाहर 

पिछले टेस्ट में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे. वह बल्ले से भी फ्लॉप रहे और गेंद से महज 2 विकेट लेने में कामयाब हुए. उनके स्थान पर इस मुकाबले के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है. रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार सेंचुरी जमाई थी. बल्लेबाजी में गहराई को देखते हुए वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिला है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.



Source link