IND vs ENG: काली पट्टी बांधकर उतरी दोनों टीमें, सीरीज में चौथी बार क्यों हुआ ऐसा?

IND vs ENG: काली पट्टी बांधकर उतरी दोनों टीमें, सीरीज में चौथी बार क्यों हुआ ऐसा?


Last Updated:

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं. सीरीज में चौथी बार दोनों टीमों ने काली पट्टी बांधी है. आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों ने ऐसा क्यों किया है.

काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी दोनों टीमें?

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी कि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देगी. इस मैच में टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफी काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी है. ऐसा कर टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर वेन लैरकिंग्स (Wayne larkins) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जिनका निधन 28 जून को हो गया था.

इंग्लैंड और नॉर्थम्पटनशायर के पूर्व बल्लेबाज वेन लारकिंस का 71 वर्ष की आयु में बीमारी के बाद निधन हो गया था. 1979 और 1991 के बीच, “नेड” के नाम से मशहूर लारकिंस ने 13 टेस्ट और 25 वनडे इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया था. इंग्लैंड के लिए उनका दूसरा प्रदर्शन 1979 के विश्व कप फाइनल में था, जहां उन्होंने नंबर 7 पर बल्लेबाजी की और दो ओवर गेंदबाजी भी की थी.

टीम इंडिया इस सीरीज में चौथी बार काली पट्टी बांधकर उतरी है. इससे पहले हेडिंग्ले में भी दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर उतरी थी. पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश का दुख मनाया था. इसके बाद तीसरे दिन पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉरेंस को श्रद्धांजलि और पांचवे दिन भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिलीप जोशी के निधन पर श्रद्धांजलि दी थी.

अपडेट जारी… 

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

काली पट्टी बांधकर उतरी दोनों टीमें, सीरीज में चौथी बार क्यों हुआ ऐसा?



Source link