Last Updated:
India vs England 2nd test live score: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है. भारत पहला टेस्ट मैच हार चुका है. उस पर वापसी का दबाव है.
भारत और इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, लाइव
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन सोमवार को ही घोषित कर दी है. टीम में एक ही बदलाव की संभावना थी कि जोफ्रा आर्चर की एंट्री हो जाए. लेकिन आर्चर निजी कारणों से इस मैच से बाहर हो गए हैं. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए वही प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसने पहला मैच जीता था. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, बायडन कार्स, शोएब बशीर और जोश टंग.
भारत की प्लेइंग पर सस्पेंस जारी
इंग्लैंड ने मैच से दो दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी. भारत ने ऐसा नहीं किया है. भारतीय टीम एक दिन पहले तक अपनी प्लेइंग इलेवन तय नहीं कर पाई थी. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को कहा कि टीम मैनेजमेंट ने अभी ऐसा कॉम्बिनेशन तय नहीं किया है जो यहां की परिस्थितियों में 20 विकेट ले सके और जिसकी बल्लेबाजी में भी गहराई हो. भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन दूसरे स्पिनर की कमी खली और ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन ने रविंद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने का मन बना लिया है.
पहले टेस्ट में क्या हुआ
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया था. इस मैच में भारत की ओर से 5 बैटर्स ने शतक जमाए थे. इनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल थे. पंत ने दोनों पारियों में शतक बनाया था. इसके बावजूद भारत यह मैच हार गया था क्योंकि गेंदबाजी में भारत के पास वह विविधता नहीं थी जो इंग्लैंड को दो बार ऑलआउट कर पाती.