Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: मध्य प्रदेश के जलबपुर में आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, यहा बारिश लगातार जारी है और आगले 4 दिन तक ऐसे ही स्थिति रहने वाली है…
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. हालांकि, कई दिनों से जिले में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. जबलपुर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश तो कहीं हल्की बारिश के साथ बौछारें होती रहेंगी. दरअसल, मध्य प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजर रही है.

शहर में हो रही वर्षा के कारण टेंपरेचर में भी जमकर गिरावट आई है. जहां अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 26.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री नीचे गिरकर 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जबलपुर में पिछले 24 घंटे में 8.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. जहां जिले में मानसून सीजन में अब तक 224.6 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. जो करीब साढ़े आठ इंच है. जबलपुर में 4 किलोमीटर प्रति घंटे से दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है.

जबलपुर जिले में कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज हो रही बारिश के बाद डुमना नेचर पार्क में टूरिस्ट की संख्या बढ़ने लगी है. टूरिस्ट वॉटरफॉल बनने का इंतजार कर रह हैं. टूरिस्ट विक्रम बर्मन ने बताया पार्क में मगरमच्छ भी देखा गया.

शहर में हो रही बारिश के कारण सड़कों में राहगीर भी परेशान दिखाई दे रहे हैं. जहां कोई छाते का सहारा लेकर चलता दिखाई दे रहा हैं, वहीं कुछ भीगकर जबकि बारिश से बचने के लिए कुछ राहगीर रेनकोट का सहारा ले रहे हैं.

लिहाजा, अब घाटों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. क्योंकि, नर्मदा का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि जबलपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात होने की संभावना है.