वहीं, 1 जुलाई को खंडवा में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई. इससे वातावरण में उमस कम हुई. लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिनभर बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. हालांकि, नमी और लगातार बदलते मौसम ने कई लोगों को सर्दी-जुकाम और वायरल संक्रमण की ओर भी ढकेला है.
दिन की शुरुआत: सुबह से ही घने बादलों के साथ मौसम ठंडा रहेगा.
दोपहर तक: गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है.
हवा की गति: 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
अधिकतम तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 25 डिग्री सेल्सियस
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट मोड में रखा गया है.
आने वाले दिनों का मौसम अनुमान
3 जुलाई (बुधवार): आंशिक धूप के बाद दोपहर से बारिश की संभावना. तापमान 31°C रहेगा.
4 जुलाई (गुरुवार): बादल और हल्की से मध्यम बारिश, तापमान लगभग 30°C.
5–6 जुलाई (शुक्रवार–शनिवार): लगातार बारिश और ठंडी हवाएं चलेंगी. संभावित जलभराव की स्थिति बन सकती है.
7 जुलाई (रविवार): भारी बारिश की चेतावनी, विशेषकर निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
किसानों के लिए अच्छी खबर
बारिश की इस सक्रियता ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. खरीफ सीजन की फसलें जैसे कि सोयाबीन, मूंग, उड़द और धान की बुवाई के लिए यह मौसम अनुकूल है. बारिश के पानी से खेतों की नमी बनी रहेगी और फसल को प्राकृतिक पोषण मिलेगा. कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों से अपील की है कि वे इस समय सही फसल चक्र और जैविक खाद का उपयोग करें, ताकि उपज बेहतर हो सके.
इस बात का ध्यान रखें
खंडवा जिले में जुलाई की शुरुआत जोरदार बारिश के साथ हुई है. जहां एक ओर यह मौसम कृषि और पर्यावरण के लिए वरदान साबित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर इससे स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी कई चुनौतियां भी सामने आ रही हैं., इसलिए जरूरी है कि आम जनता, प्रशासन और किसान सभी सतर्क रहें और मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें.