Last Updated:
who is Indore gold house Owner : इंदौर के एक लग्जरी घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घर में फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन, मूर्तियां सबकुछ सोने के बने हैं. यहां तक कि छत भी सोने की बनी हुई है. यह घर इंदौर के उद्योगपति अनूप अग्रवाल का है. अग्रवाल ने बताया कि 24 कैरेट सोने से चीजें बनवाई हैं. आखिर क्या करते हैं अनूप अग्रवाल…
प्रियम वीडियो की शुरुआत में ही बिजनेसमैन अनूप अग्रवाल से कहते हैं, ‘आपका घर बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रहा है. क्या मैं अंदर से एक बार देख सकता हूं.’ इस पर बिजनेसमैन कहते हैं, ‘हमने घर के बाहर एक गोशाला भी बना रखी है. घर के बाहर का होना शुभ होता है.’ प्रियम कहते हैं, ‘आपके घर में मौजूद गाड़ियों का कलेक्शन बहुत ही अमेजिंग लग रहा है.’ बिजनेसमैन कहते हैं, ‘हां, मर्सडीज, विंटेज, डिफेंडर, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर….जैसी गाड़ियां घर में हैं. कोशिश रहती है कि इंदौर में अगर कोई गाड़ी लॉन्च हो रही है तो सबसे पहले हमारे घर पर आए. घर की शुरुआत में हमने गार्डन बना रखा है.’

<br />घर में प्रवेश करते ही मां सरस्वती की मूर्ति रखी गई है. घर में प्रवेश करते ही अगर मां सरस्वती के दर्शन हों तो मन में अच्छे विचार आते हैं. घर के ड्राइंग रूम की सभी चीजें सोने की हैं. मकान मालिक अनूप अग्रवाल बताते हैं, ‘पूरे 24 कैरेट गोल्ड से चीजें बनवाई हैं. यहां तक कि घर के बिजली के स्विच, टेबल मेज, ड्राइंग रूम में रखी साज-सज्जा की सभी चीजें भी गोल्ड की हैं. वॉश बेसिन से घर में रखी मूर्तियां सब कुछ सोने का है. घर में लगी सीढ़ियां बिल्कुल बॉलीवुड फिल्मों की तरह हैं. कोई भी घर से कहीं जाता है तो पूजा करके ही निकलता है. इस घर में 10 बेडरूम हैं.’

<br />अग्रवाल की पत्नी ने बताया, ‘सुबह-सुबह हम गोमाता के दर्शन करते हैं.’ बातचीत के दौरान मकान मालिक ने अपनी लाइफ जर्नी का खुलासा किया. उन्होंने बताया, ‘हमारे पास एक पेट्रोल था. ज्वाइंट फैमिली थी तो घर के 25 सदस्य उस पर आश्रित थे. फिर मैंने सरकारी प्रोजेक्ट की ठेकेदारी शुरू की. हम रोड, पुल और बिल्डिंग बनाते हैं. हमारे टोल प्रोजेक्ट हैं. हम 300 कमरे का एक होटल भी बना रहे हैं. यही मेरी जर्नी है.’

<br />प्रियम कहते हैं, ‘आप अपनी जड़ों, आध्यात्मिकता से जुड़े हुए हैं.’ इस पर अनूप कहते हैं, ‘मॉडर्न लाइफ के साथ धार्मिक संस्कार भी बहुत जरूरी हैं.’ अग्रवाल की पत्नी ने कहा, ‘हम पार्टी भी खूब करते हैं.’ लग्जरी घर के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार कमेंट आए. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा घर तो फिल्मों में भी दिखाई नहीं देता.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ऐसे घर में रहने की कल्पना करना कितना सुखद है जिसके बिजली के सॉकेट भी गोल्ड के हैं.’के हैं.’