RO-EO भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट: परीक्षा में 111 पदों पर हुआ सिलेक्शन; पेपर लीक के कारण दोबारा हुआ था एग्जाम – Ajmer News

RO-EO भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट:  परीक्षा में 111 पदों पर हुआ सिलेक्शन; पेपर लीक के कारण दोबारा हुआ था एग्जाम – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा पेपर लीक और नकल के कारण चर्चा में रही थी।

.

स्वायत्त शासन विभाग में EO के 90 और RO के 21 सहित कुल 111 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई थी। आयोग ने पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 309 अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की थी। दस्तावेजों की जांच के बाद अब 111 पदों पर अंतिम चयन कर लिया गया है।

परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 37 हजार 870 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 23 मार्च को दोबारा आयोजित हुई परीक्षा में 1 लाख 20 हजार 574 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- भर्ती को लेकर 4 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे।

पेपर लीक-नकल के कारण निरस्त हो गई थी परीक्षा

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा का पुन आयोजन 23 मार्च 2025 को किया गया था। 24 अप्रेल को जारी विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) का कार्य संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा किया गया। इसके बाद RO के 21 और EO के 90 पदों के लिए कुल 111 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

मेहता ने बताया कि इससे पहले 14 मई 2023 को आयोजित परीक्षा में 1.96 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे और 311 अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई थी। लेकिन पेपर लीक और नकल के कारण आयोग ने 25 अक्टूबर 2024 को परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया। नई परीक्षा में 1.20 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यहां देखिए कट ऑफ मार्क्स और अन्य जानकारी…

——————-

EO-RO भर्ती एग्जाम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

EO-RO भर्ती एग्जाम में दौड़ते-हांफते पहुंचे कैंडिडेट:11 बजे गेट बंद, नहीं मिली एंट्री; चेकिंग में युवती का जूड़ा और जूते-मौजे खुलवाए

राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नकल के कारण रद्द होने के बाद परीक्षा दोबारा हो रही है। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link