सड़क शिकायतों के लिए लोक निर्माण विभाग का लोकपथ मोबाइल एप एक साल में 7800 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कर चुका है। अब इसे और प्रभावी बनाने की तैयारी है। विभाग ने फैसला किया है कि लोकपथ एप में सिर्फ पीडब्ल्यूडी ही नहीं, बल्कि सभी नगर निगम की सड़कों को भी
.
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़कें और नेशनल हाईवे भी एप में शामिल करने की योजना है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि नागरिकों की सुविधा प्राथमिकता है, इसलिए शिकायतों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया जाए। अगर किसी वजह से समय पर मरम्मत न हो पाए तो संबंधित व्यक्ति को फोन कर पूरी जानकारी दी जाए। मंत्री ने अफसरों को हिदायत दी कि वे लोकपथ एप की साप्ताहिक समीक्षा अनिवार्य करें।