सांसद रमेश अवस्थी की अगुवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर कप 2025’ का भव्य आयोजन! देश की नामचीन हस्तियों ने बढ़ाया गौरव

सांसद रमेश अवस्थी की अगुवाई में  ‘ऑपरेशन सिंदूर कप 2025’ का भव्य आयोजन! देश की नामचीन हस्तियों ने बढ़ाया गौरव


कानपुर. भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के नेतृत्व में रविवार को कानपुर में ‘ऑपरेशन सिंदूर कप 2025’ का भव्य आयोजन किया गया. सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देश की कई नामचीन हस्तियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की सफलता के लिए सांसद अवस्थी ने जिला प्रशासन, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और आयोजन टीम का आभार जताया.

सांसद रमेश अवस्थी, जो अपने सांस्कृतिक आयोजनों के लिए जाने जाते हैं, ने एक बार फिर इस आयोजन के जरिए अपनी सामाजिक सक्रियता और राष्ट्रभक्ति की भावना का परिचय दिया. दशकों से वह भारत आम महोत्सव पार्टी, अटल काव्यांजलि जैसे आयोजनों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक पहचान को मंच प्रदान करते रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ भी उसी श्रृंखला का एक अहम हिस्सा बन गया है.

सेना और पुलिस अधिकारियों ने की सराहना
सेना एकादश के कप्तान ब्रिगेडियर सबरुल हसन ने कहा,

“यह आयोजन सांसद रमेश अवस्थी द्वारा सेना के सम्मान में किया गया एक प्रशंसनीय प्रयास है. जिस स्तर की भव्यता और अनुशासन इस आयोजन में दिखा, वह अद्वितीय है. मैं भविष्य में इसके और भी सफल सीजन की उम्मीद करता हूं.”

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जिन्होंने मैच में भाग भी लिया, ने कहा,

“यह जीत किसी टीम की नहीं, बल्कि पूरे देश की है. सेना के शौर्य को समर्पित यह आयोजन राष्ट्रीय भावना को मजबूत करता है. प्रसार भारती द्वारा इसका सीधा प्रसारण इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान देता है.”

उन्होंने डीडी स्पोर्ट्स टीम को भी धन्यवाद दिया और कहा कि सेना के खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था. “मैं जहां भी पोस्टेड रहूं, ऐसे आयोजनों में भाग लेना मेरा सौभाग्य रहेगा,” उन्होंने कहा.

पुरस्कार विजेताओं की घोषणा:
विजेता टीम: सेना एकादश

उप विजेता टीम: सांसद एकादश

मैन ऑफ द मैच: अखिल कुमार (पुलिस कमिश्नर, कानपुर)

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: मनोज तिवारी (सांसद, दिल्ली)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: मनीष कुमार सोनकर (एडीसीपी)

सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: गौरांग राठी (जिलाधिकारी, उन्नाव)

‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ का यह पहला सीजन न केवल खेल के नजरिए से बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आयोजकों ने अगले वर्ष इस आयोजन को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की है.



Source link