सांसद रमेश अवस्थी, जो अपने सांस्कृतिक आयोजनों के लिए जाने जाते हैं, ने एक बार फिर इस आयोजन के जरिए अपनी सामाजिक सक्रियता और राष्ट्रभक्ति की भावना का परिचय दिया. दशकों से वह भारत आम महोत्सव पार्टी, अटल काव्यांजलि जैसे आयोजनों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक पहचान को मंच प्रदान करते रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ भी उसी श्रृंखला का एक अहम हिस्सा बन गया है.
सेना एकादश के कप्तान ब्रिगेडियर सबरुल हसन ने कहा,
“यह आयोजन सांसद रमेश अवस्थी द्वारा सेना के सम्मान में किया गया एक प्रशंसनीय प्रयास है. जिस स्तर की भव्यता और अनुशासन इस आयोजन में दिखा, वह अद्वितीय है. मैं भविष्य में इसके और भी सफल सीजन की उम्मीद करता हूं.”
“यह जीत किसी टीम की नहीं, बल्कि पूरे देश की है. सेना के शौर्य को समर्पित यह आयोजन राष्ट्रीय भावना को मजबूत करता है. प्रसार भारती द्वारा इसका सीधा प्रसारण इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान देता है.”
पुरस्कार विजेताओं की घोषणा:
विजेता टीम: सेना एकादश
मैन ऑफ द मैच: अखिल कुमार (पुलिस कमिश्नर, कानपुर)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: मनीष कुमार सोनकर (एडीसीपी)
‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ का यह पहला सीजन न केवल खेल के नजरिए से बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आयोजकों ने अगले वर्ष इस आयोजन को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की है.