अशोकनगर में ईसागढ़ रोड पर सरसखेड़ी गांव के पास बुधवार शाम एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजगढ़ थाना कदवाया निवासी भैयालाल आदिवासी के रूप में हुई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
.
भैयालाल अपनी पत्नी का इलाज कराने अशोकनगर आए थे। वापसी में पत्नी को किसी परिचित की कार में भेजने के बाद वह अपने दामाद देवीलाल के साथ बाइक पर लौट रहे थे। सरसखेड़ी गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव के रास्ते से मुख्य मार्ग की ओर मुड़ी, तभी उनकी बाइक ट्रॉली से टकरा गई।
बुजुर्ग की मौत, युवक का इलाज जारी
हादसे में गंभीर रूप से घायल भैयालाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक चला रहे 35 वर्षीय देवीलाल (पुत्र कन्हैया राम आदिवासी) निवासी अगरई भी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।