अशोकनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक: पत्नी का इलाज करा लौट रहे बुजुर्ग की मौत, दामाद घायल; सरसखेड़ी गांव में हादसा – Ashoknagar News

अशोकनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक:  पत्नी का इलाज करा लौट रहे बुजुर्ग की मौत, दामाद घायल; सरसखेड़ी गांव में हादसा – Ashoknagar News



अशोकनगर में ईसागढ़ रोड पर सरसखेड़ी गांव के पास बुधवार शाम एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजगढ़ थाना कदवाया निवासी भैयालाल आदिवासी के रूप में हुई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

.

भैयालाल अपनी पत्नी का इलाज कराने अशोकनगर आए थे। वापसी में पत्नी को किसी परिचित की कार में भेजने के बाद वह अपने दामाद देवीलाल के साथ बाइक पर लौट रहे थे। सरसखेड़ी गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव के रास्ते से मुख्य मार्ग की ओर मुड़ी, तभी उनकी बाइक ट्रॉली से टकरा गई।

बुजुर्ग की मौत, युवक का इलाज जारी

हादसे में गंभीर रूप से घायल भैयालाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक चला रहे 35 वर्षीय देवीलाल (पुत्र कन्हैया राम आदिवासी) निवासी अगरई भी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।



Source link